Advertisement

उज्जैन : सुपर स्प्रेड पॉइंट ना बन जाए माधवनगर की ओपीडी

यहां न कतार और न सामाजिक दूरी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

कलेक्टर को पेरा स्टॉफ का सुझाव…

Advertisement

उज्जैन। माधवनगर में कोविड सस्पेक्टेड और प्रायवेट जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड पॉजीटिव मरीज लगातार पंजीयन करवाने, काउंसलिंग करवाने तथा भर्ती होने के लिए आ रहे हैं।यहां पर पर्चा बनवाने के बाद ओपीडी में एसपीओटू तथा तापमान लेने के लिए भेजा जाता है। उसके बाद आगे की काउंसलिंग होती है कि मरीज को होम क्वारेंटाईन करना है,दवाई देना है या अन्य निर्णय लेना है। यहां पर सुबह से शाम तक मरीजों की भीड़ लगी रहती है।

मरीजों के साथ परिजन भी आते हैं,जोकि कहीं न कहीं कोरोना पॉजिटिव के सम्पर्क में आने के चलते संक्रमित होने का खतरा उठाते हैं। इस ओर न तो जिला प्रशासन का ध्यान है और न ही हॉस्पिटल प्रशासन का। डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ प्रतिशत अच्छे लोग भी यहां मरीज के साथ आने के बाद संक्रमित होते ही होंगे। क्योंकि लोग एक दूसरे से सटकर, मुंह के करीब आकर भीड़ लगाते हैं, जिन्हे कोई रोकता-टोकता नहीं है।

Advertisement

हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉक्टर्स और कर्मचारियों का कलेक्टर को सुझाव है कि परिसर में टेंट लगाकर काउंसलिंग की टेबल्स एवं पंजीयन पर्ची बनवाने की व्यवस्था की जाए। परिसर बड़ा होने के कारण लोग तय गोले में दूरी पर खड़े रहेंगे। ऐसा होने से अंदर ओपीडी में अस्थायी वार्ड बनाया गया है, पेरा मेडिकल स्टॉफ को काम करने की सुविधा रहेगी तथा हर किसी की एंट्री बंद हो जाएगी।

Related Articles