उज्जैन : सूने मकान में चोरी

कोयला फाटक स्थित कम्पाउंड के सूने मकान से अज्ञात बदमाशों ने 10 हजार रुपये का सामान चोरी कर लिया।
देवासगेट पुलिस ने बताया कि मनोहर पिता मूलचंद निवासी नागनाथ की गली जवाहर मार्ग के गजानंद कम्पाउंड कोयला फाटक स्थित मकान से अज्ञात बदमाशों ने गैस, गोदरेज आदि सामान चोरी कर लिया। इसी प्रकार दिनेश पिता सेवाराम निवासी न्यू इंद्रा नगर की बाइक एमपी शिप्रा विहार कॉलोनी से चोरी हो गई और आकाश पिता लोकेश निवासी अशोक नगर की बाइक लक्ष्मी नगर से अज्ञात बदमाश ने चुराई।