उज्जैन। दोस्तों के साथ निजातपुरा में रहने वाले होटल के उस्ताद ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रमेश गायकवाड़ पिता राजू 30 वर्ष निवासी निजातपुरा करीब 4 वर्षों से जितेन्द्र कनोजिया के मकान में दोस्त भीम सिंह और राहुल के साथ किराये से रहता था। वह जब घर लौटा तो दरवाजा अटका था।
अंदर जाकर देखा रमेश फांसी पर लटका मिला जिसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि कमरे से रमेश के पत्नी व बच्ची के साथ फोटो, एक बिना सिम का मोबाइल मिला है। उसके परिजनों की जानकारी निकाल रहे हैं। भीमसिंह ने बताया कि रमेश का पत्नी से तलाक हो चुका था और उसके परिवारजन भी कभी मिलने नहीं आते थे।