उज्जैन:54 वार्डों में कोविशील्ड और 6 झोन में को-वैक्सीन लग रही

By AV NEWS

ऑनलाइन स्लाट बुकिंग से हो रहा वैक्सीनेशन : वैक्सीन बचने पर बिना बुकिंग भी लगा रहे

उज्जैन। शहर के 54 वार्डों में कोविशील्ड और 6 झोनों में को वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज लगाया जा रहा है। ऑनलाइन स्लाट बुकिंग के बाद ही वैक्सीनेशन कार्य हो रहा है। वैक्सीन बचने पर बिना बुकिंग वैक्सीन भी लगाई जा रही है।

टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि कोविशिल्ड व को वैक्सीन का स्टाक है। शहर के 54 वार्डों में कोविशिल्ड और 6 झोनों में को वैक्सीन लगाई जा रही है। प्रत्येक सेंटर को कोविशिल्ड के 150 और को वैक्सीन के 250 डोज उपलब्ध कराये गये हैं। वैक्सीनेशन के लिये पूर्व की तरह ऑनलाइन स्लाट बुकिंग अनिवार्य है, लेकिन किसी सेंटर पर समय सीमा में यदि डोज बचते हैं तो कर्मचारियों द्वारा बिना स्लाट बुकिंग के हाथोंहाथ वैक्सीन लगाई जा सकती है। को वैक्सीन इंदौर रोड़ स्थित छात्रावास, कालिदास विधि कालेज, दौलतगंज हा.से. स्कूल, नयापुरा और झोन क्रमांक 4 में लगाई जा रही है, जबकि कोविशिल्ड शहर के सभी 54 वार्डों में पहला दूसरा डोज लगाया जा रहा है।

Share This Article