B.SC के Student ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उज्जैन। करोहन में रहने वाले बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र ने डिप्रेशन के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नानाखेड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।
उमेश पिता तुलसीराम 20 वर्ष निवासी करोहन माधव साइंस कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था। सुबह 10 बजे परीक्षा देकर घर लौटा। पिता ने पूछा तो बताया पेपर अच्छा गया है पास हो जाउंगा। इसके बाद तुलसीराम व मां गमी के कार्यक्रम में शामिल होने सुलाखेड़ी चले गये।
घर पर उमेश और उसकी दो बहनें कुसुम व टीना थीं। शाम 5 बजे बहनों ने दूसरी मंजिल स्थित कमरे में उमेश को फांसी पर लटका देखा। परिजनों ने बताया कि उमेश ने रस्सी से फांसी लगाई थी। उसके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा था डिप्रेशन में हूं।