उज्जैन:IB टीम ने जिसे संदिग्ध मानकर पकड़ा वह PSC का छात्र निकला

By AV NEWS

वीडियो व फोटोग्राफी कर रहा था, पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा, सोशल मीडिया पर चल रही अफवाह

उज्जैन। मुंबई और लखनऊ की आईबी टीम के अफसर महाकालेश्वर मंदिर और रामघाट क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान अफसरों के फोटो वीडियो बनाने वाले संदिग्ध युवक को अफसरों ने पकड़ा, महाकाल पुलिस के सुपुर्द किया जिसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

15 दिन पहले लखनऊ आईबी की टीम ने कूकर बम विस्फोट के मामले में आतंकी पकड़े थे जिनसे आईबी अफसरों को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर को लेकर इनपुट मिला था। इसी को लेकर मुंबई और लखनऊ के आईबी अफसरों की टीम उज्जैन पहुंची और महाकाल मंदिर व रामघाट क्षेत्र सहित मंदिर से जुड़े निर्माण कार्य स्थलों का दौरा किया। आईबी अफसर जब मंदिर और रामघाट क्षेत्र में दौरा कर रहे थे उस दौरान एक युवक द्वारा अफसरों के फोटो और वीडियो बनाये जा रहे थे। शंका होने पर अफसरों ने उस युवक को पकड़ा और महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पता चला कि वह बडऩगर में काम करता है। मूलत: भोपाल का रहने वाला है और आज पीएससी की परीक्षा देने जाना था इस कारण उज्जैन आया था। युवक द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी की पुष्टि के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया।

मुंबई-लखनऊ के आईबी अफसर दर्शन के लिए आये थे- एसपी

इस संबंध में एसपीसत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने चर्चा में बताया कि आईबी अफसर दर्शनों के लिये महाकालेश्वर मंदिर आये थे। मामला कुछ नहीं है, अफसरों के फोटो वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ के बाद उसे छोड़ा गया है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी वायरल हो रही है।

Share This Article