उत्तरमुखी हनुमान को छप्पन भोग लगाया, 201 दीपों से महाआरती

उज्जैन। परंपरा का निर्वाह करते हुए भारत विकास परिषद महाकाल शाखा के सभी सदस्य एवं पदाधिकारियों के सहयोग से उत्तर मुखी हनुमान मंदिर मंगलनाथ रोड पर छप्पन भोग लगाकर 201 दीपों से महाआरती की। महाकाल शाखा के संस्थापक दीपक राजवानी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य संयोजक सुनीता शुक्ला, रूपल पोरवाल, मंजू मजावर्दिया ने आकर्षक रंगोली बनाई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सुधीर तोमर, अशोक राजवाणी, पूजा भुजाड़े, सुमित्रा सोनी, संजय टकसाली, महेंद्र सेठिया, रामबाबू पोरवाल, गोविंद कनेसरिया, रितेश पोरवाल, गोपी राजवाणी, महेंद्र रावल, विश्वास पोरवाल, वि_ल नागर, राजेंद्र शाह मौजूद थे।
वैकुंठ चतुर्दशी पर लगाया अन्नकूट का भोग
उज्जैन। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली महर्षि सांदीपनि आश्रम में वैकुंठ चतुर्दशी के महापर्व पर भगवान को अन्नकूट छप्पन भोग लगाया गया। भगवान का षोडशोपचार पूजन कर हरिहर मिलन संपन्न हुआ। भगवान श्रीकृष्ण को बेलपत्र की माला और भगवान भोलेनाथ को पहनाई गई तुलसी की माला। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। मंदिर में फूलों और विद्युत सज्जा की गई।