नकली मावा बनाने वाले 4 लोगों पर धोखाधड़ी का केस
अक्षरविश्व न्यूज.उज्जैन। खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा उन्हेल में दो मावा निर्माता फर्मों की जांच की गई जहां वनस्पति घी से नकली मावा बनाने की पुष्टि होने के बाद चार लोगों के खिलाफ उन्हेल थाने में धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कराया गया।
पुलिस ने बताया कि ओसवाल ट्रेडर्स रूपाखेड़ी उन्हेल रोड के रितेश पिता राजेन्द्र जैन, विशाल पिता राजेन्द्र और राजेन्द्र पिता मोहनलाल जैन निवासी बड़ा बाजार उन्हेल द्वारा असली दूध के स्थान पर वनस्पति घी मावे बनाने हेतु दूध में मिलाकर नकली मावा बेचा जा रहा था। इसी प्रकार पुखराज इंटरप्राइजेस उन्हेल के अतुल पिता सौभाग्यमल सराफ निवासी रेलवे स्टेशन रोड उन्हेल द्वारा भी नकली मावा बेचकर मुनाफाखोरी व ग्राहकों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा था। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त पिता महेश दत्त शर्मा द्वारा उक्त दोनों फर्म पर मावे के सेंपलों की जांच की गई और मावा नकली पाए जाने पर चारों लोगों के खिलाफ धारा में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया गया।