उपलब्धि कार्यक्रम में मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान

उज्जैन। प्रशांति प्रबंधन संस्थान में आयोजित उपलब्धि कार्यक्रम में मेधावी छात्रों का सम्मान किया गया। उन छात्रों का सम्मान किया जिन्होंने हाल ही में आयोजित एमबीए प्रथम और तृतीय सेमेस्टर में बहुत अच्छे अंक प्राप्त किये हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कार्यक्रम के दौरान सांसद अनिल फिरोजिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सांसद ने कहा कि आने वाले दिनों में उज्जैन सबसे जीवंत शहर बन जाएगा। जहां व्यवसाय के अवसरों के अलावा चिकित्सा उपकरण, मेडिकल कॉलेज और कई सरकारी परियोजनाएं शुरू की जाएगी। संस्थान के कुल 25 मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
एलएल गुप्ता, चेयरमैन और वाइस चेयरमैन अवनीश गुप्ता ने प्रशांति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की भावी योजनाओं को सबसे साझा किया और टॉपर्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रशांति प्रबंधन संस्थान के निदेशक डॉ. सुयश झवर ने छात्रों को स्वयं और राष्ट्र के विकास के लिए असाधारण मानसिकता के साथ उद्यमशीलता की गतिविधियों में खुद को आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ. आस्था नागर, प्रो. अजय जायसवाल, प्रणय घाटीवाल और विनय धवले भी उपस्थित थे।