मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटक मिलने के मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगे आरोपों ने उद्धव सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। बीजेपी ने आज देशमुख के इस्तीफे की मांग को लेकर मुंबई और नागपुर समेत कई शहरों में प्रदर्शन किया। इधर, MNS प्रमुख राज ठाकरे भी पहली बार इस मामले में बोले। उन्होंने कहा कि अंबानी से पैसे वसूलने के लिए यह सारी थ्योरी बनाई गई, जो ठीक नहीं है। पहले आतंकी बम रखते थे, अब पुलिस से रखवाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में यह ऐसी पहली घटना है। गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर उनकी जांच करनी चाहिए। इसकी जांच केंद्र सरकार को करनी चाहिए। अगर इस मामले की जांच निष्पक्ष हुई, तो कई नाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि देश मे मुंबई पुलिस जैसी कोई पुलिस नहीं है, लेकिन इन राजनेताओं ने जो हमारी पुलिस की हालत की है उससे हर कोई आज उन पर उंगली उठा रहा है।