कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तबू स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 की शूटिंग पूरी होने का नाम ही नहीं ले रही है। फिल्म के कुछ सीन शूट होने अभी बाकी है जिसकी शूटिंग जुलाई के दूसरे हफ्ते से शुरू होने वाली थी, हालांकि अब मेकर्स ने फिर एक बार शूटिंग टाल दी है।
हाल ही में आई बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार प्रोडक्शन द्वारा एक मेल के जरिए अपनी टीम, कास्ट और क्रू मेंबर्स से शूटिंग टालने की जानकारी दी है। फिलहाल इसका कारण साफ नहीं किया गया है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की शूटिंग जुलाई की बजाए अब अगस्त में दोबारा शुरू की जाएगी।