एक मकान से सोने-चांदी के आभूषण, दूसरे से नकदी चोरी

तिरूपति सॉलिटर में तीन मकानों के ताले टूटे
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:कानीपुरा रोड स्थित तिरूपति सॉलिटर कॉलोनी में बदमाशों ने तीन सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने यहां पहुंचकर जांच शुरू की और केस दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि हर्षित माथुर पिता के.सी. माथुर 37 वर्ष निवासी तिरूपति सॉलिटर मेडिकल संचालक है। 12 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व मनाने परिवार के साथ गुना गया था।
13 जनवरी को वापस लौटा तो घर के ताले टूटे मिले। चोरों ने घर में घुसकर अलमारी में रखे सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, पायजेब आदि जेवर चोरी कर लिये। उन्होंने पड़ोसियों को चोरी की जानकारी दी तो पता चला कि पास में स्थित दो घरों के भी ताले टूटे हैं जिनमें से एक व्यक्ति के घर से बदमाश 35 हजार रुपये नगद चोरी कर ले गये हैं। हर्षित ने चिमनगंज थाने पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
कार से आए थे चोर
पुलिस ने बताया कि कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये हैं जिनमें एक संदिग्ध डिजायर कार देर रात कॉलोनी में आते व जाते हुए दिखाई दे रही है। संभवत: चोर उसी कार से वारदात को अंजाम देने आये होंगे उक्त कार के नंबर स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहे।









