एस्ट्रोलॉजर ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 6.20 लाख ठगे… ३ खाते ब्लॉक किए

अक्षरविश्व न्यूज इंदौर। शहर में ठगी की घटनाएं थम नहीं रही है। एक युवक ने खुद को एस्ट्रोलॉजर और बाबा बताकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कुंडली में दोष, हवन पूजा पाठ के नाम पर 6.20 लाख रुपए ठग लिए। पीडि़त की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने तीन बैंक खातों को ब्लॉक कर दिया है और मामले की जांच कर रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत है। उसने साइबर फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है। जांच में सामने आया है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल रिलेशनशिप को लेकर परेशान चल रहा था। इसी दौरान उसने इंस्टाग्राम पर एक एस्ट्रोलॉजर का विज्ञापन देखा जिसमें समस्याओं के समाधान का दावा किया गया था और संपर्क नंबर भी दिया गया था।

पीडि़त ने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया। बातचीत के दौरान उसने अपनी निजी और पेशेवर परेशानियों के बारे में बताया इसके बाद कथित एस्ट्रोलॉजर ने उसकी कुंडली में गंभीर दोष होने की बात कही और समस्याओं से निजात दिलाने के लिए हवन पूजन और विशेष अनुष्ठान करने की सलाह दी। क्राइम ब्रांच ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन तीन खातों को ब्लॉक कर दिया जिसमें राशि ट्रांसफर की गई थी। साथी आरोपियों की पहचान और नेटवर्क को लेकर जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच ने लोगों के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के मामलों में सर्तकता ही सबसे बड़ा बचाव हुए। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर आने वाले तांत्रिक बाबा या एस्ट्रोलॉजर के विज्ञापनों से सावधान रहे। किसी भी तरह की पूजा पाठ या समाधान के नाम पर ऑनलाइन भुगतान न करें।
अलग-अलग खातों में जमा कराए रुपए
आरोपी ने अलग-अलग तरीकों से पीडि़त को कई बार भुगतान करने के लिए कहा गया। भरोसे में आए सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए लगभग 6.20 लाख रुपए आरोपी द्वारा बताए गए तीन बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। बाद में जब समस्या का समाधान नहीं हुआ और आरोपी संपर्क से बाहर होने लगा तब पीडि़त को ठगी का एहसास हुआ इसके बाद उसने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई।









