उज्जैन। शहर में ऑटो रिक्शा और मैजिक संचालन में नियमों का पालन हो, मनमाना किराया नहीं लिया जाए और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो यह समझाई देने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम, आरटीओ के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन गुरुवार को विक्रम कीर्ति मंदिर में किया गया।
बड़ी संख्या में मौजूद ऑटो रिक्शा और मैजिक चालकों से कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय सहित अन्य अन्य अधिकारियों ने संवाद किया। महाकाल लोक बनने के बाद आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं नियम अनुसार देने की समझाइए दी।