ओवरनाइट एक्सप्रेस 1 दिसंबर से शुजालपुर स्टेशन पर नही रूकेगी

शुजालपुर। जबलपुर से चलकर इंदौर जाने वाली ओव्हर नाइट एक्सप्रेस 02292 व इंदौर से जबलपुर को जाने वाली 02291 का स्टापपेज स्माल टाउन ट्रेवल सिटी बताकर समाप्त किया जा रहा है।स्टेशन मास्टर आरड़ी मीणा से मिली जानकारी अनुसार रेलवे विभाग से वाटसएप साइड पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। इसमेंओव्हर नाईट एक्सप्रेस का शुजालपुर स्टेशन पर 1 दिसंबर से समाप्त होने के आदेश आए है। उल्लेखनीय है कि शुजालपुर से सुबह के समय इंदौर के लिए अभी कोरोना काल के समय एक मात्र टेऊन है। अगर उक्त ट्रेन बंद होती है तो शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Related Articles