उज्जैन। तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर आज 26 मार्च की शाम 5 बजे से होगा। इंदौर रोड स्थित ग्राम मिंडीया में ओशो महाकाल धाम आश्रम में चलने वाले शिविर का समापन 29 मार्च संध्या 4 बजे उत्सव के साथ होगा। शिविर का संचालन स्वामी अंतर क्रांति (उज्जैन) द्वारा किया जाएगा। साधक स्वामी बोधि निजेन, स्वामी योगेन्द्र भारती, मां ध्यान एकता से संपर्क कर शिविर में प्रवेश पा सकेंगे। कोरोना महामारी के दौर में असुविधा से बचने के लिए ऑनलाईन रजिस्टेशन अनिवार्य किया गया है, आजीवन सदस्य भी पूर्व सूचना देकर ही पधारें।