कई निरस्त ट्रेनें रिस्टोर रेलवे की यात्रियों को सुविधा

By AV NEWS

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर-निशातपुरा के मध्य तीसरी लाइन के कमिशनिंग के लिए चल रहे ब्लॉक के कारण पूर्व में कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया था। इनमें से कुछ ट्रेन को यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुन: रिस्टोर किया जा रहा है। इनको भोपाल के स्थान पर संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ऑर्जिनेट किया जाएगा।

रेलवे के अनुसार 12 से 16 जनवरी तक डॉ. अंबेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी 19323 डॉ. अंबेडकर नगर भोपाल एक्सप्रेस, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी।  संत हिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

13 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी 19324 भोपाल डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। भोपाल से संत हिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

13 से 16 जनवरी तक दाहोद से चलने वाली गाड़ी 19339 दाहोद भोपाल एक्सप्रेस, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। संत हिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

12 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी 19340 भोपाल दाहोद एक्सप्रेस, संत हिरदाराम नगर स्टेशन से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। भोपाल से संत हिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

12 से 15 जनवरी तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी 19303 इंदौर भोपाल एक्सप्रेस, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। संत हिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

13 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी 19304 भोपाल इंदौर एक्सप्रेस संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। भोपाल से संत हिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

13 से 16 जनवरी तक उज्जैन से चलने वाली गाड़ी 09199 उज्जैन भोपाल स्पेशल, संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। संत हिरदाराम नगर से भोपाल के मध्य निरस्त रहेगी।

13 से 16 जनवरी तक भोपाल से चलने वाली गाड़ी 09200 भोपाल उज्जैन स्पेशल संत हिरदाराम नगर से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी। भोपाल से संत हिरदाराम नगर के मध्य निरस्त रहेगी।

जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्तारित

ट्रेनों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए प. रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाड़ी 02134/02133 जबलपुर बांद्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल ट्रेन के फेरे पुन: विस्तारित किए जा रहे हैं।

गाड़ी 02134 जबलपुर बांद्रा स्पेशल 29 मार्च तक तथा गाड़ी 02133 बांद्रा टर्मिनस जबलपुर स्पेशल 30 मार्च तक अपने आरंभिक स्टेशन से चलेगी। इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, मार्ग, कोच कंपोजिशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

ठहराव निरस्त किया

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर मंडल के इटारसी-जबलपुर खंड में भिटोनी स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस का तीन दिन तक ठहराव निरस्त किया गया है।

गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर इंदौर एक्सप्रेस, बिलासपुर से 15, 16 एवं 17 जनवरी को चलने वाली एवं गाड़ी संख्या 18233 इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस, इंदौर से 14, 15 एवं 16 जनवरी, 2024 को चलने वाली, भिटोनी स्टेशन पर नहीं रुकेगी।

Share This Article