Advertisement

कटरा-श्रीनगर ट्रेन का ट्रायल सफल

रेल मंत्री ने ट्रेन का वीडियो शेयर कर कहा था-सपना सच होने जैसा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एजेंसी श्रीनगर। कटरा-श्रीनगर रूट के लिए वंदे भारत ट्रेन का शनिवार को जम्मू तवी रेलवे स्टेशन पर ट्रायल किया गया। ट्रेन सुबह 8 बजे कटरा से कश्मीर के लिए रवाना हुई। यह 11 बजे कश्मीर के अंतिम स्टेशन श्रीनगर पहुंची। इससे पहले 11 जनवरी को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वंदे भारत एक्सप्रेस का वीडियो शेयर किया था। ये ट्रेन जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ेगी। ट्रेन में अपडेटेड हीटिंग सिस्टम दिया गया है। यह पानी की टंकियों और बायो-टॉयलेट को जमने से रोकता है। ट्रेन के वैक्यूम सिस्टम की वजह से एयर-ब्रेक माइनस टेंपरेचर में भी आसानी से काम करेगा।

अमृत भारत ट्रेन-2.0 में 12 बड़े बदलाव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अमृत भारत ट्रेनों के दूसरे वर्जन में 12 बड़े बदलाव किए गए हैं। इंटीग्रल कोच फैक्ट्री अगले दो सालों में ऐसी 50 ट्रेनें बनाएगी। वैष्णव ने चेन्नई में आईसीएफ के निरीक्षण के दौरान ये बात कही। वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल अमृत भारत ट्रेन का पहला वर्जन लॉन्च किया था। पिछले एक साल के अनुभव के आधार पर इसमें कई सुधार किए गए हैं। इसे सबसे गरीब लोगों को भी आरामदायक सफर का अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है।

Advertisement

Related Articles