कर्नाटक पहुंचा मानसून, मध्यप्रदेश में 20 तक पहुंचने के आसार

By AV NEWS

केरल और लक्ष्यदीप को भिगोने के बाद मानसून शुक्रवार को कर्नाटक पहुंच गया है। दक्षिणी और उत्तरी कर्नाटक के साथ, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो रही है। केरल और लक्षदीप में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बादल बरस रहे हैं।

मौसम विभाग (IMD) ने केरल में 12 घंटों के अंदर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटों में केरल के त्रिशूर में 11 सेमी, कोच्चि में 9 सेमी, कोझीकोड में 7 सेमी, वक्कड़ (मल्लपूरम जिला) में 16 सेमी, कोन्नी और कांजीरापल्ली (कोट्टायम जिला) में 14 सेमी, पुंजर और कोन्नी में 13 सेमी के साथ पिरावम में 12 सेमी बारिश हुई है।

मानसून मध्य प्रदेश में 20 जून तो राजस्थान में 25 जून तक पहुंच सकता है। पहले ताऊ ते फिर उसके बाद यास तूफान के असर के कारण इस बार देश के ज्यादातर राज्यों में नौतपे और लू का असर देखने को नहीं मिला। IMD के मुताबिक दिल्ली में गर्मी का ये पहला सीजन हो सकता है, जिसमें लू न चले। कुछ ही दिनों में यहां बारिश शुरू हो सकती है।

Share This Article