उज्जैन। पितृ दिवस अवसर पर 19 जून को राठौर परिवार द्वारा मिहिर विचार क्रांति मंच, कायथा के बैनर तले काव्य संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। महंत श्यामदास महाराज के सानिध्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता कवि डॉ. शिव चौरसिया ने की।
मुख्य अतिथि डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, विशेष अतिथि डॉ. पूरण सहगल एवं माया मालवेन्द्र वदेका थे। सूत्रधार अनिल पांचाल ने अतिथि परिचय दिया।
सुनीता/ सुभाष राठौर द्वारा लोकभाषा मालवी के वरिष्ठ कवि शिव राठौर शिव का उनके कृतित्व व व्यक्तित्व को रेखांकित करते हुए तुलसी मानस सम्मान प्रदान किया।
राजेश रावल द्वारा रचित काव्यमय अभिनंदन पत्र का वाचन डॉ. विक्रम विवेक ने किया। डॉ. पुष्पा चौरसिया, सत्यनारायण नाटाणी, डॉ. प्रभाकर शर्मा, सुगनचंद्र जैन, पं. नरेंद्र शर्मा नखेतरी, अशोक भाटी, डॉ. रवि नगाइच, सुनील गाइड, सुनील गाइड, कुमार संभव ने माहौल को काव्यमय बनाया। जानकारी नंदकिशोर पांचाल ने दी।