Advertisement

कहीं काठियावाड़ी तो कहीं पारंपरिक परिधानों में गरबों की धूम

नौ दिनों तक जमा गरबों का रंग….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

श्रीकृष्ण स्वरूप में खेली फूलों की होली

उज्जैन।शारदीय नवरात्रि का मंगलवार को समापन हो गया। दो साल बाद शहर में गरबों की धूम दिखाई दी। बड़े आयोजनों के साथ ही कॉलोनियों और गली-मोहल्लों में भी बालिकाएं, युवतियां और महिलाएं प्रतिदिन शाम को गरबा नृत्य करते दिखाई दी।

Advertisement

पूरे नौ दिनों तक गरबों का रंग जमा रहा। मां की आरती के बाद देर रात तक गरबों के आयोजन हुए जिनमें कहीं काठवाड़ी गरबा तो कहीं पारंपरिक परिधानों और छतरी और डांडियां के साथ युवतियां प्रस्तुति देने मंच पर उतरी तो लोग भी मंत्रमुग्ध रह गए।

इंदिरा नगर विकास एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर मंच से विशेष प्रस्तुतियां हुई।

Advertisement

यहां कृष्ण स्वरूप में गोपियों संग फूलों की होली खेली। वहीं बालिका इशिका रायकवार द्वारा लाठी घुमाने एवं तलवारबाजी का प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी स्वरूपानंद, विधायक रामलाल मालवीय, संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र भारती, संरक्षक धनीराम रायकवार, नितिन शर्मा, संयोजक दिलीप परमार आदि मौजूद रहे।

श्री लाडी लोहाणा झूलेलाल महिला मंडल द्वारा महाकाल परिसर हीरा मिल रोड पर गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि निगम सभापति कलावती यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सतिंदर कौर सलूजा, पार्षद दिव्या नरेश बलवानी, गोपाल बलवानी के आतिथ्य में कई ग्रुपों की महिलाओं ने काठियावाड़ी एवं गुजराती तर्ज पर गरबे की प्रस्तुतियां दी। अंतिम दिन गरबे में 101 पुरस्कार दिए गए।

गरबा महोत्सव में दी रंगारंग प्रस्तुतियां

खंडेलवाल वैश्य पंचायत द्वारा एक दिवसीय रंगारंग गरबा उत्सव का आयोजन खंडेलवाल भवन में किया गया। विश्व वृद्ध दिवस के उपलक्ष्य में समाज की 85 वर्ष से अधिक उम्र की मातृशक्ति को समाजजन द्वारा सम्मानित किया गया एवं कन्या पूजन किया। खंडेलवाल महिला मंडल, खंडेलवाल लेडिस विंग, खंडेलवाल युवा परिवार, क्रिएटिव ग्रुप, आनंद परिषद, मित्र परिषद, युगल बीसी ग्रुप, प्रगति मंडल एवं तकनिकी समिति ने गरबा प्रस्तुतियां दी। संरक्षक सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष गोविंद खंडेलवाल एवं सचिव अनिल सामरिया द्वारा पुरस्कार दिए गए।

कालिदास अकादेमी के आंगन में डांडिया की धूम

कालिदास अकादमी के प्रांगण में नवरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा गरबों में हजारों लोगों ने पारंपरिक धुन पर गरबा खेला, यहां युवतियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। कोषाध्यक्ष उमेश चौहान ने बताया कि शारदीय नवरात्रि में पारंपरिक परिधानों में गरबों का आयोजन किया। संयोजक पूर्व मंत्री शिवनारायण जागीरदार, अध्यक्ष राम भागवत, अजय लाला जागीरदार आदि मौजूद रहे।

Related Articles