कार ने मारी टक्कर तीन बच्चों सहित 6 लोग घायल

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र अंतर्गत मक्सीरोड-पांड्याखेड़ी ब्रिज के नीचे टर्न पर शुक्रवार रात ९ बजे रांग साइड आई कार ने पिता-पुत्र के आगे-पीछे चल रहे दो पहियां वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन छोटे बच्चों सहित ६ लोग घायल हो गए हैं बुजुर्ग को गंभीर हालत में फ्रीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि तीनों बच्चें और उनके माता जिला अस्पताल में भर्ती हैं। परिवार आज ही के दिन शनिवार को महाकाल क्षेत्र में अपने नए गेस्ट हाउस का ओपनिंग करने वाले थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

मिली जानकारी के अनुसार जयसिंह पुरा स्थित गरीब नवाज कॉलोनी में रहने वाले मकबूल खान उम्र 55 साल अपने बेटे और उसके परिवार को लेकर पांड्याखेड़ी जा रहे थे। मकबूल अपने ६ साल के पोते हारून को स्कूटर पर लेकर जा रहे थे। उनके पीछे उनके बेटे वसीम अपनी पत्नी शबा खान, 2 साल के पुत्र हसन और ६ माह के पुत्र हुजेफा को बाइक पर लेकर चल रहे थे।

दोनों के वाहनों के बीच 10-15  फीट की दूरी थी। वे मक्सीरोड़ ब्रिज से से पांड्याखेड़ी की तरफ उतर रहे थे। इसी दौरान कार ने ब्रिज पर चढऩे के लिए टर्न लिया और बगैर साइड दिए तेजी से ऊपर की और बढ़ गई। सामने से आ रहे पिता-पुत्र के दोनों वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में सभी लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

advertisement

उज्जैन : कार टकराई, चार लोग घायल जावरा से लौट रहे थे

उज्जैन। नागदा उन्हेल मार्ग पर दो कारों की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। एक कार जावरा से उज्जैन आ रही थी वहीं दूसरी कार नागदा की ओर जा रही थी

advertisement

पुलिस ने बताया सांवेर में कजलाना के रहने वाले इमरान, शाबिर और शफिक जावरा में हुसैन टेकरी पर दर्शन करने गए थे। वे शुक्रवार की रात उज्जैन आ रहे थे तभी उन्हेल-नागदा रोड़ से पर सामने से आ रही एक अन्य कार से उनकी कार टकरा गई। घटना में उक्त तीनों व्यक्ति सहित दूसरी कार में सवार नागझिरी निवासी संजय पिता भीमराम भी घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने दोनों कार चालकों के बयान लिए मामले में जांच की जा रही है।

Related Articles

close