किन वजहों से पति-पत्नी में होते हैं झगड़े, जानें

By AV NEWS

पति-पत्नी का रिश्ता जितना प्यार भरा होता है, उतने ही झगड़े भी इसी रिश्ते में देखे जाते हैं। समय-समय पर प्यार के साथ कई बार कुछ बातों को लेकर दोनों के बीच अनबन होना स्वाभाविक है। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनकी वजह से अक्सर पति-पत्नी में झगड़े होते हैं और फिर ये झगड़े आगे चलकर इतने बढ़ जाते हैं कि इनका सीधा असर पति-पत्नी के रिश्ते पर पड़ता है। ऐसे में हमें सोचने की जरूरत है कि आखिर वो कौन सी वजह हैं, जिनके कारण पति-पत्नी का रिश्ता बिगड़ता है। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिनकी वजह से ये सब होता है।

खाने के कारण
अक्सर पति-पत्नी के बीच जो झगड़े होते हैं, वो खाने के कारण भी होते हैं। अगर कभी पत्नी से सब्जी सही न बन पाए या नमक ज्यादा हो जाए आदि। ऐसे में पति गुस्से में अपनी पत्नी को काफी कुछ कह देता है। नाराजगी जाहिर करना एक अलग बात है, लेकिन कई बार इस गुस्से में कुछ ऐसी बातें हो जाती हैं, जिनकी वजह से रिश्ते में खटास आने लगती है। इसलिए अगर कभी ऐसा हो तो पति को अपनी पत्नी को इस बारे में प्यार से बताना चाहिए या खुद ही समय निकालकर या छुट्टी वाले दिन खाना बना लेना चाहिए आदि।

रिश्तेदारों को लेकर
कई बार पति-पत्नी के बीच जो झगड़े होते हैं, उनमें रिश्तेदारों का भी हाथ होता है। ऐसा नहीं कि सभी रिश्तेदार खराब होते हैं, लेकिन कुछ रिश्तेदार ऐसे भी होते हैं जो पति-पत्नी के बीच लड़ाईयां कराने के लिए तैयार बैठे रहते हैं। कई बार पति को पत्नी के बारे में या पत्नी को को पति के बारे में ये लोग कुछ ऐसी बात कह देते हैं, जिसकी वजह से झगड़ा तक हो जाता है। इसलिए कभी भी इनकी बातों को न सुनकर अपने पार्टनर पर विश्वास करना चाहिए।

पार्टनर की बात न सुनने पर
जब आप किसी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं कि आप अपने पार्टनर की बातों को नहीं सुनेंगे या आपके फैसले में उनकी राय नहीं होगी। भले ही आप शादी से पहले तक अपने फैसले खुद लेते होंगे, लेकिन अब आपके पास किसी और की जिम्मेदारी भी है। ऐसे में पति-पत्नी को एक-दूसरे की बात सुननी चाहिए, एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे को अपने फैसलों में शामिल करना चाहिए।

बच्चों को लेकर
जब शादी के बाद कपल के बच्चे होते हैं, तो उनकी जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। बच्चों के पालन-पोषण से लेकर उनको अच्छा आदमी बनाने तक की जिम्मेदारी माता-पिता की ही होती है। लेकिन अमूमन देखा जाता है कि जब बच्चा कोई गलती करता है, तो इसका सीधा असर माता-पिता के रिश्ते पर पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्चे के गलती करने पर माता-पिता एक-दूसरे की परवरिश पर सवाल उठा देते हैं, और ये कहकर लड़ पड़ते हैं कि ये तुम्हारे चक्कर में बिगड़ा है। जबकि ऐसी स्थिति मे माता-पिता दोनों को मिलकर इस मामले को संभालना चाहिए, और बच्चे को समझाना चाहिए।

Share This Article