Advertisement

 45 भारतीयों के शव लेकर केरल पहुंचा वायुसेना का विमान

कुवैत में आगजनी की घटना में हुई 45 भारतीयों की मौत के बाद वायुसेना का विशेष विमान सभी के शव लेकर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

केरल सरकार द्वारा एयरपोर्ट प्रत्येक शव के लिए विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। यहां से सभी शवों को उनके आवास पर पहुंचाया जाएगा। वहीं मृतकों को श्रद्धांजलि देने सत्ताधारी पार्टी और भाजपा नेता भी एयरपोर्ट पहुंचे हैं।

इस घटनाक्रम को लेकर केरल में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा, कि यह त्रासदी इतनी बड़ी और प्रभावशाली है कि यह प्रवासी समुदाय पर एक आघात है, जिसने केरल की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद की।

Advertisement

राज्य और देश प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं और यह बहुत दर्दनाक है। भारत अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएगा क्योंकि हमें खबर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। भारत सरकार उचित कार्रवाई और निर्णय लेगी और बहुत उचित राहत प्रदान करेगी।’

Advertisement

Related Articles