Advertisement

केकेसी और दुर्लभ गैंग की सोशल मीडिया पर कुंडली तलाश रही पुलिस

मर्डर और जानलेवा हमले के बाद भी नहीं रूक पाई गैंगवार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नाबालिग रहते हुए दर्जनों अपराधों को अंजाम दे चुके दुर्लभ कश्यप ने जवानी में कदम रखने के तीन साल बाद ही दुनिया को अलविदा कह दिया था। इतनी कम उम्र में सोशल मीडिया का सहारा लेकर गैंग बनाने वाले दुर्लभ की हत्या के बाद एक गैंग और सामने आई केकेसी गैंग जो आज भी सोशल मीडिया पर सक्रिय है। इसी गैंग के एक बदमाश पर पिछले दिनों दुर्लभ गैंग के बदमाशों ने गोली चलाई तो अब पुलिस की टीम दोनों गैंग की कुंडली सोशल मीडिया पर तलाशने में लगी है, जबकि सच्चाई यह है कि दोनों गैंग पर अनेक शार्ट फिल्में बनकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों ने डाल रखी हैं।

स्कूल जाने की उम्र में अपराधों की दुनिया में कदम रखने वाले दुर्लभ कश्यप ने गैंग बनाकर शहर में दहशत फैला दी थी। बीच बाजारों में गोलियां चलाना, वाहनों के कांच फोडने के बाद सोशल मीडिया पर हाथ पैर तोडने की खुलेआम सुपारी लेने की पोस्ट से वह देश भर में वायरल हो चुका था। एक समय ऐसा भी आया जब उज्जैन एसपी द्वारा दुर्लभ को चेतावनी दी गई कि अपराधों की दुनिया नहीं छोडी तो बहुत जल्द मर जायेगा

Advertisement

दुर्लभ ने एसपी की बात भी नहीं मानी और सितम्बर 2020 में उसकी शाहनवाज गैंग ने हेलावाडी में 34 चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यहीं से सामने आई शाहनवाज गैंग जिसका नाम केकेसी गैंग सोशल मीडिया पर फेमस हुआ। इधर दुर्लभ की हत्या के बाद उसकी गैंग को चयन उर्फ सीके ने संभाला लेकिन पिछले साल इंदौर में एक बदमाश की हत्या के मामले में चयन जेल में बंद है।

दुर्लभ गैंग के अन्य सदस्य कुणाल डोरेमान, रोशन आदि अभी जेल से बाहर हैं। इधर केकेसी और दुर्लभ गैंग के सदस्यों द्वारा आज भी सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को धमकियां दी जाती है। पिछले दिनों शाहनवाज ने नानाखेड़ा थाने पहुंचकर दुर्लभ गैंग के 11 सदस्यों के खिलाफ चलती कार पर गोली चलाकर प्राणघातक हमले का केस दर्ज कराया जिसके बाद पुलिस ने दुर्लभ गैंग के आधा दर्जन बदमाशों को पकड़कर जेल भेजा है जबकि 5 बदमाश अब भी फरार हैं।

Advertisement

दोनों गैंग सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं और एक दूसरे को धमकी देती है। पुलिस की सायबर सेल द्वारा दोनों गैंग द्वारा सोशल मीडिया पर की जा रही पोस्ट की जांच की जा रही है।
दीपिका शिंदे
सीएसपी, नानाखेड़ा

Related Articles