Advertisement

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में सफाई नहीं हो सकी, पार्षद आक्रोशित

केडी गेट रोड चौड़ीकरण में सफाई नहीं हो सकी, पार्षद आक्रोशित

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

क्षमापना पर्व के दौरान गंदगी से जूझना पड़ा, समाज के लोग नाराज

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:जैन समाज के पर्यूषण पर्व के अंतर्गत बुधवार को क्षमापना पर्व मना। इस दौरान केडी गेट से इमली तिराहा के बीच जैन मंदिरों पर गंदगी साफ नहीं होने से समाजजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement

समाज के लोगों ने नाराजी भी जताई। पार्षद सपना सांखला ने भी नाराजी जताते हुए कहा हमारा यह पवित्र पर्व है और इस दिन भी गंदगी से गुजरकर मंदिर जाना पड़ा। निगम अधिकारियों द्वारा साफ सफाई के प्रति ध्यान नहीं दिया गया। जबकि यह पर्व साल में एक बार ही आता है।

रोड पर कांक्रीट बिछाने का काम तेज

Advertisement

डोल ग्यारस पर रोड से निकलने वाले चल समारोह को ध्यान में रखकर निगम द्वारा चल समारोह वाले मार्ग पर सीमेंट कांक्रीट की रोड बनाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।

इसके लिए अभी नालियों का काम छोड़ दिया गया है ताकि चल समारोह के दौरान किसी तरह की परेशानी न आए। इसके लिए महापौर और निगमायुक्त के निर्देश पर रोड के काम को तीन भागों में बांटा है। हर भाग के लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

Related Articles