कॉलोनाइजरों पर FIR के बाद ही किया जाएगा कॉलोनियों को वैध

By AV NEWS

नगर निगम ने अब तक दर्ज करवाए 17 केस, 100 बाकी

उज्जैन।शहर में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर निगम और पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। अब तक शहर के अलग-अलग थाने में अवैध कॉलोनियां विकसित करने वालों 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई हैं। खास बात यह है कि कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के बाद ही इनकी अवैध कॉलोनियों को वैध किया जाएगा।

बता दें कि शहर में कुल 200 अवैध कॉलोनियां है, इसमें से 117 कॉलोनियों को पात्र कॉलोनी नियम 23(2) के तहत वैध किए जाने की तैयारी है। वहीं 83 कॉलोनियों को अपात्र कॉलोनी नियम 23(5) के अंतर्गत अपात्र घोषित किया गया हैं। शहर में अब तक 17कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों के खिलाफ नियम विरूद्ध प्लांट काटने व बेचने पर पुलिस प्रकरण दर्ज करवाए जा चुके है। शेष कॉलोनाइजरों के खिलाफ भी जल्द ही प्रकरण दर्ज करवाए जाएंगे।

दरअसल, अवैध कॉलोनियों को वैध करने को जितना आसान समझा जा रहा था, उससे कही ज्यादा मुश्किल साबित हो रहा है। पुलिस केस कराने से पहले जिन 17अवैध कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों को नगर निगम ने सुनवाई का एक मौका दिया था। उनमें से एक भी ने दावे-आपत्ति नहीं लगाई।

ऐसे में सारा दारोमदार भोपाल से दिए जाने वाले आदेश पर ही निर्भर है। इसके तहत शहर में विकसित तमाम अवैध कॉलोनियों को उनके कॉलोनाइजरों पर एफआईआर के बाद ही वैध किया जाएगा। बता दें कि वर्ष 2021 में ही नगर निगम ने एफआईआर दर्ज करने के लिए अवैध कॉलोनियों बनाने वाले १०० से ज्यादा कॉलोनाइजरों की सूची पुलिस को सौंप दी है।

 अब तक इन पर बने प्रकरण

मैत्री निकुंज पंवासा उज्जैन(मैत्री निकुंज गृह निर्माण सहकारी संस्था उज्जैन), ग्रीन पार्क कॉलोनी हरीफाटक रिंग रोड(तीर्थकर गृह निर्माण संस्था मर्यादित उज्जैन), श्रीराम कॉलोनी अंकपात मार्ग (मांगीलाल लक्ष्मण उज्जैन) , मोहन नगर ‘ब’ और ‘स’ एमआर-5 रोड(किशनलाल कन्हैयालाल, भवरलाल कालूराम, शिवनारायण घासीराम उज्जैन), शिवशक्ति नगर मंडी मार्ग(देवचरण पिता हजारीलाल, विमलकुमार पिता समरथमल उज्जैन), खंडेलवाल कम्पाउंड नगर कोट(राजमल, अनोखलाल पिता पुरूषोत्तम महाजन उज्जैन), गणेश टेकरी नगर कोट(राजेन्द्र प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद पिता जयशंकर, कमलसिंह पिता सिद्धनाथ देसवाली, मंगलसिंह सिद्धेश्वर देसवाली एवं बशीरशाह उज्जैन)

भुवनेश्वर कॉलोनी नगर कोट(नाथूसिंह पिता नारायणसिंह, गोपालसिंह पिता कमलसिंह सजन बाई कुंजीलाल), गणेश टेकरी विस्तार नगर कोट( राजेन्द्र, देवेन्द्र प्रसाद, संजय पिता देवेन्द्र शुक्ला आदि), कमल कॉलोनी बड़ी अंकपात मार्ग(कमलसिंह, बालमुकुन्द्र पिता हजारी लाल, केवल पिता नरेन्द्रसिंह), विष्णु कॉलोनी अंकपात मार्ग(मांगीलाल लक्ष्मीनारायण उज्जैन), अमृत नगर पंवासा (सत्यनारायणसिंह पिता शितला उज्जैन), प्रताप नगर पंवासा(हरीप्रसाद शर्मा), श्रीकृष्ण कॉलोनी अंकपात मार्ग(भैरूलाल पिता नंदराम, रामचन्द्र पिता मांगीलाल श्यामराव, नारायण राव, कृष्णराव), कल्लनसिंह कॉलोनी उत्तम नगर(कल्लनसिंह मुकेश), मयूर नगर मक्सी रोड पंवासा(मयूर आदि उज्जैन), गणेश नगर कॉलोनी आगर रोड नाका(बाबुलाल पिता बंसतीलाल, बालाराम पिता बिरदीचंद उज्जैन) आदि कॉलोनियों के कॉलोनाइजरों पर निगम ने नियम विरूद्ध कॉलोनी काटने पर एफआईआर दर्ज करवाई हैं।

Share This Article