हवाबाजी नहीं: अक्षरविश्व करता है आंकड़ों के आधार पर सटीक विश्लेषण
उज्जैन।कल कोरोना पॉजिटिव की संख्या उज्जैन में शून्य रही। अक्षरविश्व ने अपने विश्लेषण में पहले ही पाठकों को जानकारी दे दी थी कि 15 जून से पूर्व यह हो जाएगा। अक्षरविश्व ने तत्कालीन माधवनगर अस्पताल डॉ. कुमरावत से चर्चा कर कोरोना संक्रमण को लेकर पहला विश्लेषण 17 अप्रैल को किया था। तब विश्लेषण में दावा किया गया था कि उज्जैन में कोरोना का पीक दस दिन बाद आएगा. जो मई के पहले सप्ताह तक बना रहेगा। उसके बाद ग्राफ नीचे जाना शुरू होगा और 31 मई के बाद चैन की सांस जाएगी।
सटीक अनुमान
1-दस दिन बाद यानी 27 अप्रैल को उज्जैन में कोरोना का पिक था। उस दिन पॉजिटिविटी सबसे अधिकतम 22.3%थी।
2-दस मई तक यह पिक बना रहा और पॉजिटिविटी 22.3% से 20.3 प्रतिशत के बीच रही।
3-इसके बाद ग्राफ मे गिरावट आई और 28.5.21 को पॉजिटिविटी 22.3% से मात्र 2.5% पर आ गई और सही में मई के अंत में सभी ने चैन की सांस ली। आंकड़ों के आधार पर किए गए दूसरे विश्लेषण में दावा किया गया था कि उज्जैन शहर में पॉजिटिविटी रेट 15 जून तक शून्य हो जाएगा। कल उज्जैन शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा शून्य रहा।