कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PM मोदी ने 8 April को बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

By AV NEWS

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मुख्यमंत्रियों के साथ बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के खतरे और कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 8 अप्रैल को दोपहर साढ़े 12 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। बता दें देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से गहराता जा रहा है ऐसे में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद अहम होने वाली है।

कोरोना के प्रकोप के अलावा पीएम मोदी देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे। बता दें भारत में एक दिन में कोविड-19 के 26,291 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है।

बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस साल एक दिन में सामने आए नए मामलों में यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार हो गई है. वहीं कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख 41 हजार 830 हो गई है. देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 65 हजार को पार कर गई है.

देश में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 57,074 नए मामले सामने आए, जो सोमवार को देश भर में सामने आए नए मामलों का 55.11 प्रतिशत है. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 5,250 और कर्नाटक में 4,553 नए मामले सामने आए. इनके अलावा कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में देशभर में नए मामलों में से 81.90 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों में सामने आए हैं.

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के डेली केस सिर्फ 25 दिन में 20,000 से बढ़कर एक लाख की संख्या पार कर चुके हैं. पिछले साल 17 सितंबर को सबसे ज्‍यादा 97,894 नए केस सामने आए थे. तब 29 हजार से वहां तक पहुंचने में 76 दिन का समय लगा था. यह दर्शाता है कि यह संक्रमण अत्यंत तेजी से फैल रहा है.

Share This Article