राज्य शासन तत्काल संज्ञान लेकर करें नई पदस्थापना
उज्जैन। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल कोरोनाकाल के आरंभ से ही कोरोना पॉजिटिव हुए मरीजों और हो रही मौतों के वास्तविक आंकड़ों में हेरफेर करते आ रहे हैं। यह आरोप विश्व हिंदू महासंघ के नगर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शाह लाला ने लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की कि राज्य शासन अविलम्ब संज्ञान लेकर डॉ. महावीर खंडेलवाल को तत्काल पद से हटाकर योग्य, अनुभवी चिकित्सक को सीएमएचओ के पद पर पदस्थ करें जिससे जिले की स्वास्थ्य सेवाएं अपेक्षाकृत सुदृढ़ और विश्वसनीय हो सके। उन्होंने दावा किया कि मीडिया के माध्यम से यह जानकारी लगातार सामने आ रही है। हाल ही में एक पुलिसकर्मी की मौत को भी कोविड के हेल्थ बुलेटिन की सूची में शामिल नहीं किया गया। वास्तविक मरीजों की संख्या भी छिपाई जाती रही है।