Advertisement

कोहरे के कारण ट्रक और कार की भिड़ंत, इंदौर के दो लोगों की मौत

आगर जिले के सुसनेर में दुर्घटना

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज . उज्जैन/सुसनेर आगर मालवा जिले से गुजरे नेशनल हाईवे पर शुक्रवार-शनिवार रात में सड़क हादसा हो गया। कोहरे के कारण सोयत और सुसनेर के बीच ग्राम खजुरी के पास ट्रक व कार की भिड़ंत हो गई। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार नरेन्द्र राजपूत और अतुल ठेकेदार मौत हो गई। कार सवार विरेंद्र पिता धन्नालाल राजपूत निवासी हरदा घायल हो गया। उसे सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल ले जाया गया।

 

मृतक इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सुसनेर थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय ने बताया कि हादसा देर रात करीब 3 से साढ़े 3 बजे के बीच हुआ। दोनों वाहन कोहरे की वजह से टकराए हैं। दुर्घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर अपना वाहन छोड़कर वहां से फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर परिषद सुसनेर के शव वाहन से सुसनेर के शासकीय हॉस्पिटल लाया गया। यहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा। सुसनेर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Advertisement

Related Articles