सम्राट चोपड़ा खवासा की रिपोर्ट/कोरोना कर्फ्यू के दौरान शादी समारोह में डीजे बजा रहे ग्रामीणों पर खवासा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया खवासा पोलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिबंध के बावजूद शादी में डीजे बजाया जा रहा था सूचना मिलते ही पोलिस ने कार्यवाही करते हुए डीजे मालिक रमेश पिता हलिया भूरिया निवासी इटानखेड़ा सहित दूल्हे भारत सिंग पिता हरीसिंग डोडियार उम्र 19 ,ओर दूल्हे के पिता हरीसिंग पिता आम्बु डोडियार उम्र 50 दोनो निवासी इटानखेड़ा पर मामला दर्ज किया गया है , खवासा चौकी प्रभारी रज्जन सिंह गणावा ने बताया कि तीनों आरोपियों पर धारा 188 , आइपीएस 7/15 मप्र कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध क्रमांक 043/2021 कायम किया गया है , साथ ही 5 लोगो पर बिना मास्क पाए जाने पर चालान बनाकर 500 रुपये समन शुल्क वसूला गया है ,गणावा ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी