Advertisement

खवासा:ग्रामीणों को गाँव मे जाकर चौकी प्रभारी व स्टाप ने किए मास्क वितरित

सम्राट चोपड़ा खवासा/जहा एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से संघर्ष कर रहा है वही देश का प्रत्येक नागरिक घर पर बैठकर इस महामारी की चेन को तोड़ने में देश की मदद कर रहा है कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के दिशा निर्देशन में प्रशाशनिक अधिकारी सहित मैदानी अमला कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रहा है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

इसी बीच खवासा चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा ने अपने स्टाप को लेकर गाँव की ओर रुख किया और गाँवो में जाकर ग्रमीणों को मास्क वितरित किये ओर कोरोना माहामारी की रोकथाम के लिए ग्रामीणों को कुछ कुछ समय मे साबुन से हाथ धोना , सेनिटाइजर से अपने ओर अपने परिवार के हाथों को साफ करना तथा टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का कार्य किया.

चौकी प्रभारी रज्जनसिंह गणावा के साथ कार्यवाहक पवन जमरा , राकेश डामर , पुखराज गुर्जर ओर अनिल चौहान साथ मे थे

Advertisement

Related Articles