Advertisement

खेत से बकरी चुराकर भाग रहे युवक को रंगे हाथों पकड़कर मालिक ने पीटा

पुलिस ने चोर की रिपोर्ट पर बकरी मालिक पर मारपीट का केस दर्ज किया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। ग्राम लाल तलाब में एक युवक खेत से बकरी चुराकर भाग रहा था जिसे बकरी मालिक ने रंगे हाथों पकड़ा और अपने साथियों के साथ मिलकर चोर की जमकर पिटाई कर दी। घायल चोर को लेकर वह थाने भी पहुंचा। पुलिस ने बकरी मालिक की रिपोर्ट पर चोरी का और चोर की रिपोर्ट पर मालिक के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया है।

 

पुलिस ने बताया कि जगदीश पिता रामसिंह बंजारा निवासी लाल तलाब थाना माकड़ोन खेत में बकरियां चरा रहा था तभी ग्राम गुंदलडिया का युवक बकरी चुराकर भागने लगा। जगदीश ने उसे चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा और अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर दी व थाने भी ले गया।

Advertisement

यहां जगदीश ने बकरी चोर सोनू पिता रमेशचंद चावरे के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जबकि मारपीट में गंभीर घायल सोनू की रिपोर्ट पर जगदीश व अन्य के खिलाफ मारपीट व अजाक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।

Advertisement

Related Articles