मिसेज एक्ट्रेस का ताज अपने नाम किया…
अपनी लाइफ में 3 बातें हर महिला हमेशा ध्यान रखे, अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पाने के लिए ईमानदारी से कार्य करें।कुछ भी असंभव नही है, बस उसे पाने का जज्बा आपके अंदर होना चाहिए, यह कहना था,अहमदाबाद के गांधीनगर में आयोजित हुई, मिसेज इंडिया 2021 प्रतियोगिता में शहर का नाम रोशन करने वाली फाल्गुनी बियाणी का।
आपने मिसेज एक्ट्रेस का ताज अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से करीब 1500 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हुआ था। यह प्रतियोगिता 4 दिन तक चली तथा विभिन्न राउंड और तय मापदंडों के आधार पर टॉप फाइनलिस्ट का चयन हुआ।
फाल्गुनी ने बताया की वे पहले भी कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में विनर रही हैं।पर इस बार कॉम्फोर्ट ज़ोन से बाहर निकल कर ऑल इंडिया लेवल के लिए ट्राय किया। आपने बताया की कंपीटिशन के लिए फैमली का पूरा सपोर्ट था जिससे उनकी राह और आसान हो गई।
आप वर्तमान में राष्ट्र सेविका समिति, नारी सशक्तिकरण संघ भारत, लायंस क्लब जागृति सचिव, एवं अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महिला संगठन में भी कार्यरत हैं।