Advertisement

गीतकार देव कोहली का 81 साल की उम्र में निधन

टरन लिरिसिस्ट देव कोहली का आज सुबह निधन हो गया है. वे 81 साल के थे. देव कोहली उम्र संबंधी बीमारियों के चलते हाल ही में दो-तीन महीने तक अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भी भर्ती रहे थे. तमाम  इलाज कराने के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और बाद में डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. तकरीबन 10 दिन पहले उन्हें घर पर वापस भेज दिया था. आज सुबह चार बजे नींद में सोते हुए ही इस दिग्गज गीतकार की मौत हो गई.  देव कोहली के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

देव कोहली ने 100 से ज्यादा फिल्मों के लिए लिखे थे सैंकड़ों गानें

देव कोहली ने ‘लाल पत्थर’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘बाजीगर’, ‘जुड़वा 2’, ‘मुसाफिर’, ‘इश्क’, ‘शूट आउट ऐट लोखंडवाला’, ‘टैक्सी नंबर 911’ जैसी 100 से भी ज्यादा फिल्मों के लिए सैंकड़ों सुपरहिट गाने लिखे थे. देव कोहली ने सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के लिए कबूतर जा जा, आजा शाम होने आई, आते-जाते हंसते गाते, कहे तोसे सजना जैसे सुपरहिट गीत लिखे थे.

Advertisement

इनके अलावा गीत गाता हूं मैं (लाल पत्थर) माई ना माई मुंडेर पर तेरी बोल रहा है कागा (हम आपके हैं कौन), ये काली काली आंखें (बाजीगर), चलती है क्या नौ से बारह (जुड़वा 2), ओ साकी साकी (मुसाफिर) जैसे तमाम हिट गाने भी देव कोहली की कलम से लिखे गए थे. देव कोहली ने अपने करियर में राम लक्ष्मण से लेकर अन्नू मलिक, आनंद मिलिंद, आनंद राज आनंद जैसे तमाम बड़े संगीतकारों के साथ काम‌ किया था. वहीं

देव कोहली के अंतिम दर्शनों के लिए उनका पार्थिव शरीर उनके मुंबई के लोखंडवाला के घर पर दोपहर 2 बजे से रखा जाएगा. वहीं उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवरा श्मशान गृह में किया जाएगा. वहीं बताया जा रहा है कि कवि और गीतकार देव कोहली का निधन उनके घर पर ही हुआ है, फिलहाल मौत की वजह अभी क्लियर नहीं हो पाई है.

Advertisement

Related Articles