गुनगुनी धूप में बच्चों ने उकेरा ‘अपना उज्जैन’

By AV News

अक्षरविश्व के रंग-संग ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन के 18वें सीजन में सात हजारों बच्चों ने दिखाया अपना हुनर

90 मिनट का समय नन्हे चित्रकारों को दिया गया

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। रविवार की सुबह विक्रम विश्वविद्यालय के माधव भवन परिसर में नन्हें चित्रकार उमड़े। मस्तिष्क में अपना उज्जैन की कल्पनाओं को सहेजे बच्चों ने उसे ड्राइंग शीट पर साकार किया और बाद में रंगबिरंगे रंगों से पूरा कर दिया। मौका था अक्षरविश्व के ड्राइंग एवं पेंटिंग कॉम्पिटिशन रंग संग के 18वें सीजन का। 7 हजार से ज्यादा बच्चे इस कॉम्पिटिशन के हिस्सा बने। सुबह 9.30 बजे से स्पर्धा की शुरुआत हुई और अपने टास्क को पूरा करने के लिए नन्हे चित्रकारों को 90 मिनट का समय दिया गया।
यह थे अतिथि: कार्यक्रम के अतिथि विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, सतीश मालवीय, नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतिंदर कौर सलूजा थीं।

Share This Article