Advertisement

गुरु सप्तमी पर हुई गुणानुवाद सभा

अष्टप्रकारी पूजा के साथ की भव्य अंगरचना….

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरिश्वरजी मसा की 196वीं जन्म जयंती एवं 116वां स्वर्गारोहण दिवस ‘गुरू सप्तमी’ पर्व त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ नयापुरा के तत्वावधान में मनाया।

त्रिस्तुतिक श्रीसंघ नयापुरा के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पगारिया एवं राजेन्द्र पटवा ने बताया कि साध्वीश्री दमिताश्रीजी मसा की निश्रा में सर्वप्रथम पूज्य गुरूदेव के जन्मोत्सव की रथयात्रा ज्ञानमंदिर नयापुरा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई जैन आसवाल धर्मशाला नयापुरा पहुंची जहां रथयात्रा गुरू गुणानुवाद सभा में परिवर्तित हुई। गुरू के गुणों की व्याख्या संघ अध्यक्ष सुरेश पगारिया, प्रकाश गादिया, डॉ. चित्रा जैन आदि द्वारा की गई।

Advertisement

स्वागत गीत बहुपरिषद की डिम्पल सकलेचा, काव्या सकलेचा द्वारा गाया गया। संचालन राजेश पगारिया ने किया एवं आभार अतुल चत्तर ने माना। इस अवसर पर महिला परिषद द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई गई। तरूण परिषद एवं नवयुवक परिषद द्वारा मंदिरजी की आकर्षक सजावट की गई। मंगलाचरण बहुपरिषद द्वारा किया गया। दोपहर में गुरूदेव की अष्टप्रकारी पूजा का आयोजन किया गया।

जिसका लाभ सुरेशचंद्र हितेश पगारिया परिवार ने लिया। इस अवसर पर गुरूदेव की भव्य अंगरचना की गई। जिसका लाभ प्रकाशचंद्र प्रवीण गादिया परिवार द्वारा लिया गया। रात्रि में 108 दीपक से गुरूदेव की महाआरती की गई जिसका लाभ स्व. मोतीलाल एवं सुशील, स्व. कपिल नवीन गिरिया परिवार द्वारा लिया गया। गुरूदेव की भक्ति का आयोजन श्रीसंघ द्वारा किया गया।

Advertisement

Related Articles