घर में घुसकर महिला को लूटने का प्रयास, चाकू से किया हमला

उज्जैन। बुधवार शाम इंदिरा नगर में एक बदमाश पता पूछने के बहाने घर में घुसा और महिला को अकेला पाकर चाकू दिखाया। बदमाश ने महिला से कान के टाप्स उतारने को कहा, महिला ने विरोध कर शोर मचाया तो बदमाश ने चाकू मारा और भागने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाश को पीछा कर पकड़ा व चिमनगंज पुलिस के सुपुर्द किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

पुलिस ने बताया कि अलफोन्सा लेवी पति विजू लेवी 40 वर्ष निवासी इंदिरा नगर घर में अकेली थीं और बच्चे बाहर खेल रहे थे। शाम 6.20 बजे के करीब एक युवक अलफोन्सा के घर के बाहर पहुंचा व बच्चों से पता पूछने लगा।

बच्चे दौड़कर घर के किचन में काम कर रही मां के पास पहुंचे तब तक उक्त युवक भी दरवाजा खुला देखकर घर में घुस आया और चाकू दिखाकर अलफोन्सा लेवी से कान के टाप्स उतारकर देने को कहा।

advertisement

अलफोन्सा ने शोर मचाते हुए बदमाश के मुंह पर बंधा रूमाल हटाने का प्रयास किया तभी बदमाश ने उसे चाकू मारकर घायल किया और भागने लगा।

शोर सुनकर आसपास के लोगों ने उसका पीछा किया व पकडऩे के बाद चिमनगंज पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाश का नाम अभय निवासी पटेल नगर है। उसके खिलाफ धारा 324 के तहत केस दर्ज किया गया है।

advertisement

अभय दादा कहते हैं मुझे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बदमाश ने अलफोन्सा को चाकू मारने से पहले कहा कि मुझे अभय दादा कहते हैं फिर लूट का प्रयास भी किया। शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हुई तो बदमाश ने भागने की कोशिश की। पड़ोसियों की सजगता से बदमाश को पकडऩे में सफलता मिली। अलफोन्सा के पति इंदौर में किसी कंपनी में काम करते हैं और वह बच्चों व मां के साथ इंदिरा नगर में रहती हैं।

Related Articles

close