उज्जैन। श्री योगी बाबा बम बम नाथजी सेवा समिति ने चक्रतीर्थ श्मशान घाट पर शुद्ध देशी घी से 15 दिवसीय सहस्त्रधारा महायज्ञ प्रारंभ हुआ। तपस्वी श्रीयोगी बाबा बम-बम नाथ महाराज द्वारा 21 फीट गहरे हवन कुंड में किए जा रहे महायज्ञ का यह 6ठा वर्ष है। समाजसेवी अनिल डागर ने बताया कि महायज्ञ 11 अप्रैल रविवार अमावस्या से प्रारंभ हुआ जिसकी पूर्णाहुति 25 अप्रैल को होगी।