चांदी के पलने में प्रभु को झुलाया, फिर उतारी आरती

उज्जैन। खाराकुआं स्थित ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी मंदिर पर पर्यूषण पर्व अंतर्गत मंगलवार दोपहर 4 बजे प्रभु का जन्म वाचन सादगी के साथ मना। शुरुआत में 14 सपना जी के चढ़ावे बोले गए। मालव मार्तंड आचार्य मुक्ति सागर सूरी , अचलरत्न सागर, निश्रा में जन्मवाचन की प्रक्रिया हुई और माता त्रिशला के 14 स्वप्न के दर्शन कराए गए। जन्म वाचन होते ही समाज जनों ने अक्षत वर्षा कर श्रीफल वदारे। साथ ही केसरिया छापे भी लगाए गए। मंदिर में सभी प्रतिमाओं पर आकर्षक अंग रचना भी हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पेढ़ी ट्रस्ट सचिव नरेंद्र जैन दलाल एवं राहुल कटारिया के अनुसार पेढ़ी मंदिर पर कुल 1.28 लाख मन की बोलिया लगी। इस दौरान ट्रस्ट के संरक्षक जयंतीलाल जैन तेलवाला, अध्यक्ष सौरभ सिरोलिया, संजय जैन ज्वेलर्स, मनोहरलाल जैन, सुदीप धींग, नीलेश सिरोलिया, प्रकाश नाहर, ललित सिरोलिया, संतोष धींग, पारस हरणीया, संजय संघवी, बाबूलाल जैन बिजलीवाला सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे।