चार फूड जोन का प्लॉन था, एक बना वह भी बंद

नगर निगम योजना बनाता, अमल नहीं करता…. देवास रोड का प्रोजेक्ट हो गया फेल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन नगर निगम ने करीब 12 साल पहले शहर में अलग-अलग स्थानों पर फूड जोन का प्लॉन था। इसमें से केवल एक ही बना और वह भी बंद हो गया। उपयोग नहीं होने के कारण पूरी तरह से उजड़ गया है। शहर के सभी चार कोने पर फूड जोन बनाने की नगर निगम की प्लानिंग फेल हो गई।
देवास रोड स्थित स्वीमिंग पूल के पास फूड जोन तो बनाया लेकिन इसकी 20 में से २ दुकानें चालू हैं बाकी के शटर तक नहीं खुलते। आगर-मक्सी बायपास पर हरिओम तोल कांटे के सामने फूड जोन के लिए अतिक्रमण हटाया था,लेकिन यहां ढाई फीट की दीवार बनाकर छोड़ दी गई हैं। मुनिनगर तालाब के पास भी फूड जोन प्रस्तावित किया गया था,पर तालाब के पास कहां बनेगा, यह आज तक तय नहीं हो पाया।
दूकाने खुलती नहीं, सब कुछ उजड़ गया
नगर निगम ने 55 लाख से अधिक की लागत पर देवास रोड़ पर फूड जोन का निर्माण किया था। दूकानों के अलावा आकर्षक लाइटिंग,लैंड स्कैप और बच्चों के लिए मनोरंजन के उपकरण लगाए गए थे। इसका उद्घाटन नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर किया था।
इंदौर रोड फूड जोन
मुनिनगर तालाब के पास नगर निगम इंदौर रोड का पहला व्यवस्थित फूड जोन प्रस्तावित किया था,लेकिन इसके लिए स्थान ही तय नहीं हुआ है। जगह को लेकर जनप्रतिनिधि- अफसर एकमत नहीं हैं।
आगर-मक्सी रोड फूड जोन
नगर निगम ने यहां पर मिनी फूड जोन बनाने के लिए अतिक्रमण तो हटा दिए। तीन फीट की दीवार बनाकर रोटरी भी बनाई, लेकिन बात इससे आगे नहीं बढ़ पाई। जिन लोगों के अतिक्रमण निगम ने हटाए थे वे फिर से दुकानें लगाने लगे हैं।
महंगी दुकानें ली, किराया भी दिया, सुविधा नहीं मिली
देवास रोड स्वीमिंग पूल के पास स्थित फूड जोन में 20 में से एक-दो दुकानें खुलती हैं। उन्हें वे भी ग्राहकों का इंतजार करते हैं। व्यापारियों का कहना है कि निगम को 5 से 12.50 लाख रुपए देकर दुकानें खरीदी। सन २०११ में उद्घाटन के बाद कुछ समय तक तो अधिकांश दूकाने खुल गई। देवास रोड़ की रौनक भी बढ़ गई। कारोबार ठीक-ठाक चल रहा था कि कोठी रोड पर खानपान के ठेले,लारी और गाडिय़ां लगने लगी।
प्रारंभ में तो 4-5 ने ही अपना कामकाज चालू किया,लेकिन निगम की लापरवाही के कारण देवास रोड के फूड जोन के समानांतर कोठी रोड फूड जोन शुरू हो गया है। नगर निगम ने इन्हे हटाने की बजाय प्रतिदिन की 20 रुपए बाजार वसूल शुरू कर दी।
नतीजतन बाजार शुल्क देकर ठेले,लारी और गाडिय़ां लगने की संख्या लगातार बढ़ती चली गई। इस का सीधा प्रभाव देवास रोड स्वीमिंग पूल के फूड जोन हुआ। फूड जोन के दूकानदारों ने कोठी रोड पर ठेल,लारी लगने से फूड जोन का कारोबार चौपट होने की शिकायत कई बार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से की। हर बार आश्वासन मिला कि देवास रोड फूड जोन को किसी प्रकार की समस्या है तो उसका निराकरण कराएंगे। फूड जोन के आस-पास अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती देख फूड जोन के व्यापारियों ने अपना करोबार समेट लिया।









