चीन में अब 3 बच्चे पैदा कर सकेंगे कपल

By AV NEWS

चीन सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए देश में कपल को तीन बच्चों की अनुमति दे दी है। अभी तक चीन में टू चाइल्ड पॉलिसी थी। यानी किसी भी कपल को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने की अनुमति नहीं थी। माना जा रहा है कि देश में बूढ़ी होती आबादी के कारण सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है। साथ ही चीन में जनसंख्या की धीमी रफ्तार भी इसका कारण है। चीनी मीडिया के मुताबिक, नई पॉलिसी को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मंजूरी मिल गई है। अब तक चीन टू चाइल्ड पॉलिसी को लेकर बहुत सख्त था।

China अपनी Child Policy को लेकर दुनियाभर में चर्चा का विषय रहा है। 2009 तक वन चाइल्ड पॉलिसी थी यानी एक ही बच्चा पैदा करने की अनुमति थी। जो कपल दो या ज्यादा बच्चे पैदा कर लेते, उन्हें सरकारी सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता था। इसके बाद 2009 में टू चाइल्ड पॉलिसी लाई गई। हालांकि शुरू में दो बच्चे सिर्फ वही कपल पैदा कर सकते थे, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। साल 2014 तक इस टू चाइल्ड पॉलिसी को पूरे चीन में लागू कर दिया गया था। अब थ्री चाइल्ड पॉलिसी लाई गई है।

Share This Article