चुनावी तरकश…’किसी का कम हुआ टेंशन, कई का यथावत’

By AV NEWS

भाजपा की चौथी सूची में घोषित नामों ने कई को टेंशन फ्री कर दिया है। पहला टेंशन तो मोहन यादव का ही कम हो गया है। लगातार तीन सूची घोषित हुईं लेकिन किसी में भी उनका नाम नहीं होने पर उनके समर्थक चिंतित थे कि टिकट मिलेगा या नहीं। अब जब उनका टिकट हो गया है तो उनके समर्थकों का खुश होना लाजमी है, किंतु अब यह टेंशन शुरू हो गया है कि कांग्रेस किसे मैदान में उतारेगी।

अब टेंशन है विधायक पारस जैन और बहादुरसिंह चौहान को। जैन पूर्व मंत्री है और सात बार के विधायक, आठवीं बार मैदान में उतरने के लिए तैयार है। 73 साल के जैन फिट है, लेकिन अपने ही क्षेत्र से टिकट के लिए चुनौती का सामना कर रहे हंै। महिदपुर में बहादुरसिंह चौहान गुटबाजी से परेशान है।

जनता पर असर… आवेदन बंद

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से नई पात्रता पर्ची नहीं बनेगी।

उज्जवला योजना के तहत नए पंजीयन नहीं होंगे। आचार संहिता लागू होने के साथ इसके आवेदन बंद कर दिए हैं।

गैस सब्सिडी योजना के तहत 450 रुपए में सिलेंडर मिलने वाली योजना में भी अब पंजीयन नहीं होंगे।

सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पेंशन सहित अन्य पेंशन के नए आवेदन नहीं लिए जाएंगे।

लाड़ली बहना को मिलने वाली गैस सब्सिडी के आवेदन भी नहीं होंगे।

घरेलू कामकाजी महिला के नए कार्ड अब नहीं बनाए जाएंगे।

Share This Article