चुनाव : गांव में ड्राय डे… शहर से शराब पहुंचाने की योजना थी….

By AV NEWS

गश्त पर निकली स्क्वॉड ने धरदबौचा..

रात तीन बजे सीएसपी की क्राइम स्क्वॉड ने पकड़े 9 जुआंरी, 3 सटोरिये और 3 अवैध शराब बेचने वाले

उज्जैन। आईपीएल का सट्टा करने वालों पर कार्रवाई के बाद अब सीएसपी की क्राइम स्क्वाड ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जुआं, सट्टा और अवैध शराब कारोबार करने वालों की धरपकड़ शुरू की है। रात 3 बजे टीम ने चार थाना क्षेत्रों में दबिशें देकर एक दर्जन से अधिक बदमाशों को पकड़कर थानों के सुपुर्द किया।

पकड़ाए गए 9 लोगों पर 151 भी लगाई

कुम्हारवाड़ा माता मंदिर के पास मोंटू ठाकुर द्वारा बड़े पैमाने पर जुएं का अड्डा संचालित किया जा रहा था। क्राइम स्क्वाड की टीम ने मुखबिर की सूचना पर यहां दबिश देकर मोंटू सहित कपिल टांक निवासी प्रकाश नगर नागदा, भरत खत्री निवासी ग्यास का बाडा, सुनील मौर्य निवासी रातडिया, कन्हैया तिवारी निवासी पिपलीनाका, शहनवाज अंसारी निवासी मिल्कीपुरा, अमित चौपड़ा निवासी ढाबारोड, अनिल नागर निवासी कार्तिक चौक, शुभम शर्मा निवासी सिंहपुरी को पकड़कर 35 हजार रुपये व उपकरण जब्त किया और सभी को कुम्हारवाड़ा से पैदल जुलूस निकालकर महाकाल थाने के सुपुर्द किया गया जहां पुलिस ने जुआं एक्ट के अलावा धारा 151 के तहत केस दर्ज किया गया है। चुनाव की वजह से अवैध शराब विक्रय करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

तीन सटोरिये जीवाजीगंज के

क्राइम स्क्वाड की टीम ने रात भर बदमाशों की धरपकड की जिसमें वीरेश्वर महादेव मंदिर के सामने, अमृत डेयरी के पास बिलोटीपुरा और चारभुजा मंदिर के सामने अवंतीपुरा से तीन सटोरियों को पकडकर 85 हजार रूपये से अधिक बरामद कर जीवाजीगंज पुलिस को सौंपा गया।

90 क्वाटर और दो बाइक जब्त

टीम ने जैन मंदिर के आगे हीरामिल स्मार्ट सिटी रोड से शंकर पिता ग्यारसीलाल टटावत को गिरफतार कर इसके पास से 90 क्वाटर अवैध देशी शराब और दो मोटर सायकलें जब्त कीं।

क्राइम ब्रांच प्रभारी विनोद कुमार मीना, उपनिरीक्षक संजय यादव ने बताया कि शराब दुकानें बंद होने के कारण शहर के अनेक क्षेत्रों में अवैध शराब विक्रय की सूचना मिली थी इसी के चलते टीम के रूपेश बिडवान, कुलदीप भारद्वाज, कपिल राठौर, अंकित सिंह चौहान और बलराम सिंह गुर्जर, अनीस मंसूरी के साथ अलग-अलग क्षेत्रों में जुआं, सट्टा और अवैध शराब विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

Share This Article