उज्जैन। कानीपुरा रोड पर पीडब्ल्यूडी में पदस्थ चौकीदार को अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया सिद्धूलाल पिता नानूराम उम्र्र 50 साल निवासी ढाबला रेहवारी, कानीपुरा चौकीदार हैं। शुक्रवार शाम काम खत्म कर घर को लौट रहे थे इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने डायल 100 पर कॉल कर एंबुलेंस बुलाई एवं जिला अस्पताल पहुचंाया।
बस ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मारी
उज्जैन। आगर रोड स्थित मालवा हार्डवेयर के सामने स्कूटी सवार महिला को बस ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने बताया बस एमपी ७० पी ०१५१ के चालक ने लापरवाही पूर्वक ममता पति प्रदीप शर्मा को टक्कर मार दी। ममता को चोंट लगने पर जिला अस्पताल में उपचार किया गया उनकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है।
अज्ञात वाहन ने युवक टक्कर मारी
उज्जैन। बडऩगर रोड पर हनुमान मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मुकेश पिता बगदीराम निवासी ग्राम चिकली घायल हो गया है। रात ८ बजे उज्जैन से वापस घर जा रहा था इसी दौरान बडऩगर रोड़ पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।