छत्तीसगढ़ में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 29 नक्सली ढेर

By AV NEWS

छत्तीसगढ़ के कांकेर में बड़ा नक्सली एनकाउंटर हुआ है. सुरक्षाबलों-नक्ललियों के बीच मुठभेड़ में 29 माओवादियों के ढेर होने की खबर है. इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं. यहां जवानों द्वारा सर्चिंग जारी है. उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचा है.

बताया जाता है कि यहां AK-47 सहित बड़ी संख्या में ऑटोमैटिक हथियार बरामद हुए हैं. एसपी कल्याण एलीसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है. बस्तर आईजी ने 29 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए नक्सलियों में टॉप नक्सल कमांडर शंकर राव भी मारा गया. उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम था.इस बीच नक्सलवाद पर राजनीति भी शुरू हो गई है.

नक्सलवाद पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व गृह मंत्री और महासमुंद लोकसभा प्रत्यासी ताम्रध्वज साहू पर निशाना साधा है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पांच साल तक गृह मंत्री होते हुए साहू ने नक्सलवाद के खिलाफ कुछ नहीं किया. नक्सलवाद के खिलाफ कोई बड़ा कदम नहीं उठाया. नक्सलवाद को खत्म करने के लिए बीजेपी की सरकार लगातार काम कर रही है.

Share This Article