जम्मू कश्मीर पर PM मोदी की हाईलेवल मीटिंग

नई दिल्ली:  जम्मू कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक हाईलेवल बैठक हो रही है. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल मौजूद हैं. इस बैठक से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एयरफोर्स चीफ ने ब्रीफ किया है.

दरअसल हाल ही में जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला हुआ है. पीएम की बैठक में इस पर भी चर्चा होगी. एनएसए डोभाल और रक्षा मंत्री पीएम को जम्मू में सुरक्षा तैयारियों को लेकर अपडेट देंगे. साथ ही जियो फेंसिंग तकनीक पर भी बैठक के दौरान विस्तार से चर्चा की जाएगी. बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले को भारत की ओर से यूनाइटेड नेशन में भी उठाया गया है.

Related Articles