जर्जर सड़कों पर निकाली सद्बुद्धि यात्रा ग्रामीणों के साथ पैदल चले कांग्रेसी

उज्जैन। जर्जर सड़कों की तरफ जिम्मेदारों का ध्यान आकर्षित कराने हेतु गंगेड़ी से हासामपुरा तक ग्रामीणों एवं किसानों के साथ कांग्रेस ने सद्बुद्धि यात्रा निकाली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र वशिष्ठ के नेतृत्व में निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, किसान शामिल हुए। किसानों ने कहा कि लहसुन-प्याज के भाव नहीं मिल रहे, सोयाबीन की फसल खराब होने की कगार पर है, बीमा, मुआवजा मिला नहीं, भाजपा के राज में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, सड़कें ठीक नहीं होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं, जीना दूभर हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वशिष्ठ के अनुसार गुरुवार को गंगेड़ी से ब्रजराजखेड़ी होते हुए हासामपुरा तक जर्जर मार्ग पर निकाली गई पदयात्रा में जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए। देवेन्द्रसिंह पंवार, परमानंद वर्मा, नासीर पटेल उपाध्यक्ष, सुनील पटेल, कान्हा पटेल सदस्य, गणेश पारेगी, दिनेश बागवान उपसरपंच ग्राम पंचायत गंगेड़ी, नरेन्द्रसिंह सरपंच ग्राम पंचायत हासामपुरा, दारासिंह आदि मौजूद थे।