जला पटाखा घर में गिरने पर विवाद, 6 के खिलाफ केस

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस में आतिशबाजी के दौरान जलता हुआ पटाखा एक घर में गिरने से विवाद हो गया। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को केस दर्ज कर हिरासत में लिया गया है। श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में निकाले गए जुलूस पर सोमवार रात पथराव की घटना सामने आई है। जुलूस में शामिल कार क्षतिग्रस्त हुई व दो लोग घायल हुए है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जुलूस के दौरान आतिशबाजी किए जाने से जलता हुआ पटाखा एक घर पर गिरा था, जिसके बाद विवाद हुआ। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में पिपलिया हामा गांव में जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान गांव के तेजाराम के घर पर जलता हुआ पटाखा गिरने के बाद विवाद की स्थिति निर्मित हुई। परिवार के लोगों ने जुलूस पर पथराव शुरू कर दिया।

पुलिस ने बताया कि पथराव में एक कार का कांच टूट गया व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। जुलूस में शामिल जीवन परिहार व कुलदीप सिंह राजपूत को चोट आई है। कुलदीप की तरफ से रिपोर्ट राहुल, नारायण, रणछोड़, शिवा, दीपक व चमूबाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है। एएसपी जयंत राठौर ने बताया घर पर पटाखा गिरने से झगड़ा हुआ था। पथराव में दो लोगों को चोट आई थी।









